Breaking News

जिला संयुक्त चिकित्सालय में सांसद निधि से बनी सड़क का सांसद देवेंद्र सिंह ने किया लोकार्पण

कानपुर देहात। जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में आज सांसद निधि से लगभग 52 लाख रुपए की लागत से आरईडी विभाग द्वारा तैयार कराई गई सड़क का अकबरपुर रनिया सांसद देवेंद्र सिंह भोले द्वारा सड़क का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर एमएलसी अरूण पाठक एमएलसी, डॉक्टर दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे व अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

बताते चलें सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2019 में स्वीकृत कार्य जिला अस्पताल मेन रोड से डिवाइडर रोड तक सड़क निर्माण जिलाअस्पताल में डिवाइडर रोड से होते हुए वर्न यूनिट तक सड़क निर्माण जिला अस्पताल में बर्न यूनिट से होते हुए रेन बसेरा तक सड़क निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर में हुआ। इस मौके पर प्रभारी सीएमएस डॉक्टर बी.पी. सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी गण मौजूद थे।

सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई जी की सड़क को लेकर महत्वाकांक्षी कल्पना को जहां आगे बढ़ाया है वहीं सांसद निधि लोगों की निधि है बनी इस सड़क से अस्पताल आने वाले जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि अटल जी कहा करते थे कि सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क वह आज भी हम लोगों के दिलों में हैं।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि वास्तव में यह सड़क बहुत खराब थी। यहां से एंबुलेंस में आने वाले मरीजों को भी काफी असुविधा होती थी, किंतु अब सड़क बन जाने से जहां लोगों के आवागमन सुगम होंगे वही अस्पताल से बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...