Breaking News

सांसद लल्लू सिंह और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने एक्स रे मशीनों का उद्घाटन किया

अयोध्या। दर्शन नगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में अब 24 घंटे एक्स-रे हो सकेंगे। इसके लिए रविवार को एक हजार एमए की हाई फ्रेक्वेंसी वाली दो डिजिटल एक्स-रे मशीनों का संचालन शुरू किया गया। उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह व नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया।

सांसद लल्लू सिंह और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने एक्स रे मशीनों का उद्घाटन किया

मीडिया प्रभारी डीके सिंह ने अनुसार इससे पहले बच्चों व अस्थमा के मरीजों का एक्स-रे नहीं हो पाता था। एक्स-रे मशीनों की ईमेज क्वॉलिटी उच्च स्तर की है।

👉राम नगरी में राम पैढी सरयू सलिला तट पर ह्दय में राम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिजली का खर्च भी कम आएगा। ओपीडी के दौरान दोनों ही मशीनें संचािलत रहेंगी। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर ले जाएगी।

सांसद लल्लू सिंह और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने एक्स रे मशीनों का उद्घाटन किया

एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है। रेलवे स्टेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो गया था। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

सांसद लल्लू सिंह और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने एक्स रे मशीनों का उद्घाटन किया

इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, उप प्रधानाचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ पारस खरबंदा, डॉ साकेत गुप्ता व मेडिकल कॉलेज के स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल का दौरा किया

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे (North Eastern Railway) लखनऊ मण्डल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं ...