Breaking News

jama masjid के मुअज्जिन का इंतेकाल

जुमेरात को ईशा के वक्त jama masjid बीनागंज के मुअज्जिन जनाब बड़े ईदशाह का इंतकाल हो गया। तकरीबन 83 साल ईंदाशाह का 8 से 10 साल से फालिज का इलाज चल रहा था। उन्होंने कई सालों तक जामा मस्जिद बीनागंज में मुअज्जिन व मस्जिद की दीगर खिफमत बहुत अच्छे तरीके से अंजाम दिया। वह अपने पीछे बेशऊर और भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

jama masjid, जुम्मा की नमाज के बाद मुअज्जिन

मुअज्जिन साहब को आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाजे में बीनागंज चाचौड़ा के अलावा बाहर से आए हुए काफी तादाद में मेहमान शरीक रहे। उनके साथ ही खुर्शीद अहमद सिंघारवी, आलिम सईद खान, एजाज खान, अंसार खान, अबरार खान, हुफ्फजे किराम, सहीद अहमद, साबिक काजी, हाजी अली हुसैन के अलावा शहर के अन्य गणमान्य हिंदू भाई भी जनाजे में शामिल रहे तथा सभी ने मरहूम की रूह की मगफिरत की दुआ की।

रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...