Breaking News

दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हुए मुकेश अंबानी

रिलायंस  इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अपनी जगह बनायी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक 64.5 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ उनका इस लिस्ट में 9वां स्थान है. मुकेश अंबानी  इस लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते एशियाई बिज़नेसमैन हैं.

रिलायंस इंडस्ट्री में 42% हिस्सेदारी रखने वाले मुकेश अंबानी को सबसे अधिक फायदा कंपनी की डिजिटल यूनिट जियो प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड से हुआ है. जहां एक ओर दुनियाभर की कंपनियों को कोरोना महामारी के चलते नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं मार्च के बाद से रिलायंस के शेयर का मार्केट प्राइस दोगुना हुआ है.

मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्री पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गयी है. पिछले दो महीनों में राइट्स इश्यू और वैश्विक निवेशकों से 1.69 करोड़ रुपए जुटाने के बाद कंपनी का कर्ज शून्य हो गया है.  अपने तय लक्ष्य से 9.5 महीने पहले ही रिलायंस ने अपना कर्ज चुका दिया. फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर, KKR जैसी 10 बड़ी ग्लोबल कंपनियों ने रिलायंस जियो में इन्वेस्टमेंट किया है. एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक इंडियन टेलिकॉम मार्केट के 48% भाग पर जियो का कब्ज़ा होगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

एलआईसी ने 24 घंटे में किए 5,88,107 लाइफ इंश्योरेंस, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो ...