Breaking News

मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट स्किन के लिए बेहद फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिटटी के आप वैसे भी अनेकों फायदे जानते होंगे। बालों से लेकर आपकी स्किन तक ये हर तरह से फायदेमंद है. मुल्तानी मिटटी त्वचा को चमकदार बनाने और त्वचा की विभिन्न समस्याओं जैसे मुँहासे, निशान, टैनिंग, आदि को ठीक करने के लिए फेस पैक के रूप में इस्तेमाल की जाती है.

आइए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी हमारी स्किन के लिए किस तरह से और कितनी फायदेमंद है…

Multani mitti

सूजन को कम करना

मुल्तानी मिट्टी ठंडे और आरामदायक गुणों से भरपूर है. यह सूजन को काफी कम करती हैं और स्किन को फ्रेश रखती है और साथ ही ठंडक भी पहुंचाती है.

रक्त परिसंचरण में सुधार करना

यह शरीर के चयापचय को बढ़ाकर रक्त परिसंचरण में सुधार करती है. बेहतर रक्त परिसंचरण से शरीर से अनावश्यक डेड स्किन निकल जाती है.

पिग्मेंटेशन को कम करना

कठोर जलवायु और लगातार सूर्य के संपर्क में आने से रंजकता (Pigmentation) हो सकती है. इसे नारियल पानी और चीनी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से त्वचा की रंजकता कम होती है.

एंटीसेप्टिक गुण

मुल्तानी मिट्टी में कुछ एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो घाव और कटे का इलाज कर सकते हैं. बस चोटों पर इसे एक पेस्ट के रूप में लगाएं और वे कुछ ही समय में ठीक हो जाएंगे.

एलर्जी को ठीक करना

अगर आपको कोई एलर्जी या इंफेक्शन है, तो बस थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाएं और इसे संक्रमित क्षेत्र पर लगाएं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

14 दिसंबर से पहले ऐसे अपडेट करवा लें आधार कार्ड, वरना हो सकती हैं दिक्कतें

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया ...