एटा। कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉक डाउन का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। लोगों के दैनिक जीवन पर असर डालने वाला लॉक डाउन अब मृत व्यक्तियों के संस्कार में भी बाधा डाल रहा है। यही कारण है कि एटा जिला मुख्यालय में मोक्ष धाम के अंदर करीब 40 मृत लोगों की अस्थियां अपने संस्कार पूर्ण होने की बाट जोह रही हैं।
दरअसल जिले में लॉक डाउन लगने के बाद जिला मुख्यालय स्थित मोक्षधाम में करीब 40 मृत व्यक्तियों का दाह संस्कार हुआ।लेकिन लॉकडाउन होने के चलते इन अस्थियों को गंगाजल में इनके परिजन प्रवाहित नहीं कर सके।
बता दें गंगा नदी एटा जिले से करीब 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में पड़ती है। मृतक के परिजनों के लिए गंगा नदी की जनपद से 60 किलोमीटर की दूरी तय करके अस्थियों को मोक्षदायिनी में प्रवाहित करना लॉक डाउन में संभव नहीं हो पा रहा है। इस वजह से यह अस्थियां अभी तक मोछ धाम में ही पड़ी है।
मोक्ष धाम की रखवाली करने वाले बंगाली बाबा की माने तो वह सभी अस्थियों के पात्र पर लाल कपड़ा लपेटकर उनके परिजन के नाम व मोबाइल नंबर लिख कर रखे हुए हैं। लॉक डाउन खुलने के बाद ये अस्थियां उनके परिजनों को सौंप दी जाएंगी।
रिपोर्ट-अनन्त मिश्र