Breaking News

हज़रतगंज सहित नवल किशोर रोड और मेफेयर तक अतिक्रमणों पर नगर निगम का अभियान ज़ोरों पर

लखनऊ। उप्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

हज़रतगंज चौराहे सहित नवल किशोर रोड और मेफेयर तक अतिक्रमणों पर नगर निगम का अभियान ज़ोरों पर

जिस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है-

जोन-1: क्षेत्रान्तर्गत कॉफी हाउस से हजरतगंज चौराहे से नवल किशोर रोड से होते हुये मेफेयर तिराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया । जिसमें 01 ट्रक सामान जब्त करते हुए अवैध 15 अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए 10 चार पहिया वाहन और 03 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। वहीं 05 वेण्डरों को हटाया गया तथा 02 वेण्डरों को वेण्डिंग जोन में बैठाया गया एंव 03 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त अभियान राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, अनूप कुमार, अधीक्षक (प्रवर्तन), राकेश कुमार, अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें पुलिस विभाग की टीम के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, धनवीर सिंह, राजा भैय्या, विशाल श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।

जोन-2: क्षेत्र में राजेन्द्र नगर, ऐंशबाग में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, अभियान के तहत 4 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त करातें हुए 09 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गयें एवं 12 वेंडरों को शिफ्ट करनें की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान 14 सलेंण्डर भी जब्त किये गये।उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-2 के नेतृत्व में अरुण कुमार चौधरी, कर अधीक्षक  चन्द्र शेखर यादव एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3: फैजुल्लागंज में हुई सुअरों की मौत के दृष्टिगत क्षेत्रान्तर्गत फैजुल्लागंज के रहीमनगर डुडौली में अवैध रूप से बनये गये सुअर बाड़े को तोड़ा गया एवं श्याम विहार कालोनी, नया पुरवा, कृष्णलोक कॉलोनी, मिल्लत नगर ढाल आदि जगहो से मरे हुए सुअरों को उठवाकर बैरल नम्बर 02 ढाल पर जे०सी०बी० द्वारा दफनया गया और उक्त स्थल पर फैलते संक्रमण को रोकने हेतु विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराते हुए भारी मात्रा में चूना- ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया।उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में विवेक मिश्रा राजस्व निरीक्षक, सत्येन्द्र नाथ, पुष्कर सिंह पटेल, सुनील कुमार वर्मा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम व ईटीएफ के सहयोग से चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत पत्रकार पुरम चौराहा से विनय खण्ड, विवेक खण्ड, विधायक पुरम तक अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में 1 ट्रक सामान को जब्त किया गया तथा मौके पर गंदगी शमन शुल्क / क्षतिपूर्ति शुल्क रू० 2000/- जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत गीतापल्ली शेल्टर होम से ईको गार्डेन तिराहे के आस-पास से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 05 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण व प्रचार सामग्री हटाते हुए चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-5  सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती कर अधीक्षक, रमाकान्त शर्मा – निरीक्षक श्रेणी – 2, मो0 अयूब – लिपिक व प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया।

जोन-6:क्षेत्रान्तर्गत सफेद मस्जिद से लेकर दुबग्गा पेट्रोल पम्प तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 65 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गए। साथ ही शमन शुल्क के रूप में रू0 2000 जुर्माना भी वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी डा० बिन्नो अब्बास रिज़वी के नेतृत्व में कर अधीक्षक  संतोष कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत मुंशीपुलिया चौराहे से सेक्टर-14 होते हुये सेक्टर-17 सब्जी मण्डी तक अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 110 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 95 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी। मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से धनराशि रू० – 1000.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त कार्यवाहीं अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार राजस्व निरीक्षक राहुल यादव, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर दयाल, उदय त्रिपाठी व शिवेन्द्र मिश्रा एवं नगर निगम, जोन-7296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8: क्षेत्रान्तर्गत अम्बेडकर विश्वविद्यालय से अर्जुनगंज तक एवं तेलीबाग शनि मन्दिर चौराहे के आस-पास दोनों पटरी पर अतिक्रमण विरोधी/गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में अवैध 07 अस्थाई अतिक्रमण तथा 55 प्रचार सामग्री हटाते हुए लगभग 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया तथा रू6600/- जुर्माना वसूला गया।उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आर०एस० कुशवाहा के साथ राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी एवं नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन ( 296 ) टीम के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

About reporter

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...