लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के दिशा निर्देशन में छात्र हित में कदम उठाए जा रहे है। इस क्रम में कुलपति ने विश्वविद्यालय में पहली बार स्थायी केन्द्रीय प्रवेश कार्यालय का उद्घाटन किया। अब अभ्यर्थियों को प्रवेश से सम्बन्धित समस्याओं के लिए इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर लेंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रवेश के लिए स्थायी कार्यालय को स्थापित किया गया है। यह कार्यालय CPMT बिल्डिंग ( अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय) के द्वितीय तल पर स्थापित किया गया है। प्रवेश से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर कुलपति के नेतृत्व में इतिहास में पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय न सिर्फ़ विश्वविद्यालय परिसर का साथ ही सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रवेश कार्य भी सम्पादित कर रहा है। जिसकी आफ कैम्पस आनलाइन काउंसिलिग इस समय चल रही है।