Breaking News

नगर निगम का अभियान : नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं का स्तर बढाने के लिए अतिक्रमण हटाया

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।जिस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-

नगर निगम का अभियान : नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं का स्तर बढाने के लिए अतिक्रमण हटाया

 

जोन-1: क्षेत्रान्तर्गत सी0एम0 आवास से पार्क रोड होते हुए हजरतगंज से परिवर्तन चौक, शाहीद स्मारक से डालीगंज छत्ते तक एंव नवीउल्ला रोड पर मुंगफली मण्डी में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 19 अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ 10 चार पहिया व 5 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। साथ ही 7 वेण्डरों को हटाकर 2 वेण्डरों को वेण्डिंग जोन में बैठाया गया एंव 3 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में अनूप कुमार अधीक्षक ( प्रवर्तन), राकेश कुमार अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय, राजा भैया, जय शंकर पाण्डे सहित प्रवर्तन दल 296 व पुलिस बल टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-2: क्षेत्रान्तर्गत राजा बाजार वार्ड में मेडिकल कॉलेज में कन्वेंशन सेंटर के आस-पास अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 3 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त कराते हुए 17 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं 11 वेंडरों को शिफ्ट करने की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अरूण कुमार चौधरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक  सदानन्द एवं चन्द्रशेखर यादव सहित 296 टीम व पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3: क्षेत्रान्तर्गत पुरनियां तिराहे से बंधा रोड होते हुए 60 फिटारोड त्रिवेणीनगर मोड़ तक से 42 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही प्रतिबन्धित पॉलीथीन के विरूद्ध केशव नगर मोड़ से मड़ियांव थाने तक अभियान चलाया गया जिसमें 14 चालान काटा गया रू0 38000.00 वसूल किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में जय प्रकाश कर अधीक्षक व समस्त राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में 296 टीम, ई०टी०एफ० एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत कमता चौराहा से चिनहट तिराहा, निशातगंज भिकमपुर कालोनी पेपर मिल रोड के आस पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया एवं मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में 07 अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ लगभग 01 ट्रक समान को जब्त किया गया तथा मौके पर गंदगी शमन शुल्क / क्षतिपूर्ति शुल्क रू0 15000/- जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत सिंगार नगर गेट, सन्त निरंकारी आश्रम के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 05 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण व प्रचार सामग्री हटाते हुए चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती- कर अधीक्षक, रमाकान्त शर्मा – निरीक्षक श्रेणी – 2, क्यू०आर०टी० टीम, प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया।

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत सिटी क्लब कुर्सी रोड टेढीपुलिया चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 145 अस्थाई अतिक्रमण तथा 160 अवैध प्रचार सामग्री हटाये गए। मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से धनराशि 1000 रु का जुर्माना वसूल कर लगभग 01 ट्रक सामान भी जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार, राजस्व निरीक्षक संगीता गुप्ता, राहुल यादव, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर दयाल व उदय त्रिपाठी एवं 296 टीम व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8 क्षेत्र में पावर हाउस चौराहे से एल०डी०ए० कानपुर रोड तिराहे तक आशियाना चौराहे के आस-पास अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जोन के निर्धारित रोस्टर के अनुसार विशेष अभियान में अवैध 11 अस्थाई अतिक्रमण तथा 52 प्रचार सामग्री हटाने के साथ लगभग 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया तथा 47000 रु का जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आर०एस० कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक अमृता सिंह, सोनम सचान सहित प्रवर्तन ( 296 ) टीम व पुलिस बल के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में चलाया गया।

About reporter

Check Also

मुख्य सचिव से 2022 एवं 2023 बैच के 45 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने भेंट की

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) से आज वर्ष 2022 ...