- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, July 06, 2022
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में आज (06 जुलाई) मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत बुढवल, बस्ती बादशाहनगर स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ’जल सेवा’ अभियान चलाया गया, जिसमे काफी संख्या में यात्रियों को उनके कोचों में एवं प्लेटफार्म पर पीने का पानी उपलब्ध कराया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ जंक्शन ,ऐशबाग जंक्शन, बादशाह नगर, गोमती नगर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा रेल परिसर की साफ सफाई की गई।
सुरक्षा बल सदस्यांे द्वारा मैलानी, सीतापुर एवं गोरखपुर कैण्ट स्टेशनों के रेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा ’बाइक रैली’ आनन्दनगर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर कैम्पियरगंज, पीपीगंज, होते हुए नकहा जंगल स्टेशन पहुॅची।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बहराइच, नानपारा, नकहाजंगल एवं नौतनवां द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से लोगों में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी