Breaking News

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर पहुंची मुनमुन दत्ता, न्यू बोर्न बेबी के साथ शेयर की ये तस्वीर

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लोग उनके बोल्ड लुक की वजह से काफी पसंद करते हैं।

बता दें कि वैसे तो इंडस्ट्री में उनके कई फ्रेंड्स है लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड्स में से एक देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हैं। देबीना ने अभी हाल ही में एक नन्ही परी को जन्म दिया है और वो अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं।

बेस्ट फेंड के बच्चा हो और उनकी दोस्त मुनमुन उनसे मिलने ना आएं। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब बबीता जी अपनी दोस्त के घर उनकी न्यूली बोर्न बेबी से मिलने पहुंची।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और फाइनली मैं कल रात इस लिटिल एंजेल से मिली। मेरे बेस्ट फ्रेंड्स अब पैरेंट्स बन गए हैं और मैं बहुत इमोशनल हूं। मेरे मोस्ट फेवरेट कपल, मेरा दिल भर गया। देबीना और गुरमीत की कितनी खूबसूरत जर्नी। मैं जब भी इस बच्ची से मिलूंगी, हर बार इस पर ढेर सारा प्यार बरसाऊंगी।’

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में रिलीज से पहले ‘देवरा’ का जलवा, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अब बना डाला यह खास रिकॉर्ड

जूनियर एनटीआर (Jr NTR’s) की गिनती तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में होती ...