Breaking News

मध्य प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे, बहू और पोती की छत्तीसगढ़ में हत्या, गांव में मिला शव

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, जहां पर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. ये तीनों मध्य प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के परिजन थे. अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, जिस वजह से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के एक गांव में प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और उनकी पोती का शव मिला. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जांच में पता चला कि तीनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. मृतकों में जो बच्ची शामिल थी, उसकी उम्र महज 5 साल है. वहीं दो अन्य की पहचान हरीश कंवर और सुमित्रा कंवर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंचे.

मामले में कोरबा के एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि एक घर में तीन शव मिले थे. जिनकी पहचान बाद में पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती के रूप में हुई. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा कि धारदार हथियार से हमला कर तीनों की हत्या की गई है, लेकिन मौत की पुख्ता वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी. उनकी टीम ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

जब नजमा ने बर्लिन से फोन किया तो सोनिया ने फोन पर करवाया एक घंटे इंतजार, किताब में खुलासा

नई दिल्ली। साल 1999 में नजमा हेपतुल्ला जब अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की अध्यक्ष चुनी ...