Breaking News

संगीतकार इलैयाराजा की बेटी का पार्थिव शरीर पहुंचा आवास, 47 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

महान संगीतकार इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी का 25 जनवरी को निधन हो गया। उन्होंने 47 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। भवतारिणी का पार्थिव शरीर  तमिलनाडु में इलैयाराजा के आवास पर लाया गया है। वे लंबी बीमारी से जूझ रही थीं और श्रीलंका में उनका इलाज चल रहा था। 25 जनवरी को कैंसर से भवतारिणी का निधन हो गया। उनके निधन पर तमाम सितारे शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 47 साल की उम्र में वे फिल्म उद्योग में एक प्रमुख हस्ती थीं, जिन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में कई लोकप्रिय गीतों में अपनी मधुर आवाज दी थी।

About News Desk (P)

Check Also

जब डायरेक्टर ने सेट पर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को कर दिया बंद

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अपने समय के वो सुपरस्टार थे, जिनके पास डायरेक्टर्स और ...