Breaking News

‘मुस्लिम एंट्री बैन…’ दुकानें भी रहें बंद, साधु-संतों की मांग; BJP विधायक ने दिया समर्थन

मथुरा:  मथुरा में होली उत्सव पर मंदिरों के आसपास गैर हिंदुओं की दुकानें लगाने व उत्सव में शामिल होने का मामला गरमाता जा रहा है। साधु-संतों के विरोध के बाद बीजेपी विधायक भी उनके समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों के हिंदू त्योहार में शामिल होकर लव जिहाद और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की आशंका रहती है। अखिल भारतीय संत समिति और धर्म रक्षा संघ के साधु-संतों ने मांग का स्वागत किया है।

दरअसल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने शनिवार को खून से पत्र लिखकर सीएम योगी से मंदिरों के आसपास मुस्लिमों के दुकान नहीं लगाने की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि होली के पवित्र त्योहार पर मुसलमानों को दूर रखा जाए। सोमवार को उनके समर्थन में बीजेपी विधायक व अन्य साधु-संत भी उतर आए हैं। मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि होली पवित्रता, आपसी भाईचारे का त्योहार है। कोई विधर्मी आकर हमारे त्योहार में विघ्न डालेगा तो स्वीकार नहीं किया जाएगा।

धर्म रक्षा संघ के साधु-संतों ने भी की मांग
महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज ने बरेली के कुछ मुस्लिमों द्वारा खून की होली खेलने की चेतावनी का विरोध किया। साथ ही कहा है कि ब्रजमंडल की होली से गैर हिंदू समाज के जिहादी तत्वों पर प्रतिबंध लगाया जाए। सोमवार को वृंदावन में चिंतामणि कुंज में आयोजित धर्म रक्षा संघ की बैठक के दौरान यह बात कही। वहीं धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा है कि जिहादी मानसिकता के लोग होली पवित्र त्योहार में रंग में भंग डालना चाहते हैं। आचार्य बद्रीश महाराज, महंत अतुल कृष्ण दास, महंत मोहिनी बिहारी शरण, महंत दशरथ दास महाराज समेत अन्य साधु-संत मौजूद रहे।

About News Desk (P)

Check Also

Kakori Train Action शताब्दी समारोह, LU के Botany Department में Quiz Competition आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) के सौ वर्ष पूरे ...