भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले समाज सेवी अन्ना हजारे एक राजनैतिक कार्यकर्ता पवन राजे निंबलकर की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट में गवाह के तौर पर पेश हुए। अन्ना हजारे उस्मानाबाद के पूर्व सांसद पदमसिंह पाटिल मामले में आरोपी हैं।
अन्ना हजारे का बयान रिकॉर्ड किया गया है। इल मौके पर पदमसिंह पाटिल भी मौजूद रहे । गौरतलब है कि उस्मानाबाद के पूर्व एनसीपी सांसद पदमसिंह पाटिल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 120-बी (हत्या के षडयंत्र) के तहत आरोप दर्जा किया गया था। कांग्रेस नेता पवन राजे निंबलकर की कालमबोली में 3 जून 2006 को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सीबीआइ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हाजरे की हत्या की भी सुपारी मिली थी।