Breaking News

पारस्परिक सहयोग बीमा योजना ग्रुप ने मृतक पत्रकार के परिजनों को सौंपी आर्थिक मदद

औरैया। जिले में संचालित सम्भ्रान्त व्यक्ति पारस्परिक सहयोग बीमा योजना ग्रुप के सदस्यों ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मृतक पत्रकार गोपाल मिश्रा के परिजनों को आर्थिक मदद हेतु सहायता धनराशि सौंपी।

ग्रुप के सदस्य पंकज तिवारी व अनुराग मिश्रा ने बताया कि कस्बा बेला निवासी पत्रकार रवी मिश्रा उर्फ गोपाल सम्भ्रान्त व्यक्ति पारस्परिक सहयोग बीमा योजना ग्रुप के संस्थापक सदस्य थे उन्होंने कई सदस्यों को ग्रुप से जोड़ा था और उनकी इच्छा थी कि यह योजना बड़े पैमाने पर चले। लेकिन अल्प समय में ही कोरोना संक्रमित होने के कारण पिछले माह उनका निधन हो जाने से ग्रुप को बहुत बड़ी हानि हुई है।

जिस पर ग्रुप के सदस्यों ने नियमानुसार सहयोग राशि एकत्रित कर आज उनके आवास पर जाकर स्वर्गीय पत्रकार मिश्रा के पिता राजेन्द्र बाबू मिश्रा व पुत्र दिव्यांशु मिश्रा समेत अन्य परिजनों से भेंट कर आर्थिक सहयोग राशि उन्हें सौंपी गयी है। उन्होंने धनराशि का खुलासा नहीं किया। इस मौके पर एडवोकेट विकास त्रिपाठी, डॉक्टर विनोद त्रिपाठी व डॉक्टर मनीष वर्मा आदि उपस्थित रहे जिन्होंने पत्रकार के पुत्र दिव्यांशु को सांत्वना एवं गोपाल मिश्रा को श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...