Breaking News

मेरा आदि ठीक है ना…कहकर बेहोश हो रही हादसे में बची अनीता, छोटी बहन का पूरा परिवार हुआ खत्म

श्रीनगर:  ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित भल्ले गांव में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में दंपती और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला अनिता देवी (45वर्ष) पत्नी मदन सिंह नेगी निवासी दुर्गा कॉलानी रूड़की गंभीर रूप से घायल हुई है।

घायल महिला को बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि महिला का हाथ फ्रेक्चर है। महिला का सीटी स्केन सहित सभी जांचें करवाई गई है। उन्हें हड्डीरोग विभाग में भर्ती किया गया है।

जहां उनका उपचार चल रहा है। लेकिन बार बार वहां मौजूद अपने पिता से पुत्र आदित्य के बारें में पूछ रही है। उन्हें अब भी यकीन है कि उनका बेटा जिंदा है। जबकि इस हादसे में उनकी छोटी बहन का पूरा परिवार व उनका बेटा आदित्य भी काल का ग्रास हो गया।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ILSSD-2025 में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन, VC प्रो आलोक कुमार राय को मानद फैलोशिप

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग (Department of Zoology) ने ‘इनॉवेशन इन लाइफ साइंसेज़ फॉर ...