सीतापुर/ लहरपुर। नगर पालिका परिषद लहरपुर जनपद सीतापुर की पहली बोर्ड की बैठक आज को संपन्न की गई जिसमें सर्वसम्मति से ध्वनिमत से निम्न प्रस्ताव को पारित किया गया।
नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव
नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव व नगर के विकास हेतु लगभग 10 करोड़ की योजनाओं पर विचार बोर्ड में किया गया तथा योजनाएं सर्वसम्मति से पारित किए गए थे । बैठक में निम्न बिंदुओ पर विचार हुआ।
- नगर में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों पर विचार।
- प्रकाश व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने।
- बिसवां गेट से मजा सा चैराहे तक डिवाइडर रोड का पुनः निर्माण।
- चैराहों पर बने फव्वारों का जीर्णोद्धार ।
- अधूरा पड़ा मजा शाह गेट को पूर्ण करने।
- कैसर जहां बालिका विद्यालय के निर्माण को पूरा कराने।
- नगर में कब्रिस्तान एवं श्मशान के निर्माण कराने।
- बालाजी मंदिर के गेट व रोड पर निर्माण ।
- नगर में चल रहे शीत लहरी के बचाव हेतु अलाव जलाने
- पेयजल एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने
- नगर में बने धार्मिक स्थलों एवं शिवालयों का जीर्णोद्धार एवं प्रकाश व्यवस्था पर विचार किया गया।
- इस दौरान निर्वाचित सदस्य को बोर्ड मीटिंग हाल में समस्त सदस्यों की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई।
- शपथ के उपरांत बोर्ड की कार्यवाही प्रारंभ की गई ।
रिपोर्ट: मोहम्मद हाशिम अंसारी