Breaking News

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से फैली अव्यवस्था

बहराइच। बहराइच जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड से लेकर सर्जिकल, ऑर्थो, आइसोलेशन, व हड्ड़ी वार्ड में मरीजो की बेहतर चिकित्सीय सेवा के दावे खोखले साबित हो रहे है ।

बहराइच जिला अस्पताल में हालात

बहराइच जिला अस्पताल में हालात ये है कि सर्द मौसम की मार से पीड़ित मरीजों को तत्काल कम्बल चद्दर तक नही उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि जाड़े के मौसम में कोल्ड स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को चद्दर कम्बल प्राथमिकता के आधार पर देना चाहिए।

  • इसे स्वास्थ्य कर्मियों की संवेदन हिंता कहे या घोर लापरवाही ।
  • सेवा भाव तो इन भृष्ट स्वास्थ्य कर्मियों को छू तक नहीं गया है।
  • ऐसे में अगर ठंड लगने से कोई मरीज काल के गाल में समा जाता है।
  • इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर पी केटण्डन को कई बार अवगत कराया गया ।
  • लेकिन उनका भी रवैय्या लापरवाही भरा रहा ।
  • नतीजा ये है जी ना तो बेअन्दाज स्वास्थ्य कर्मी सुधरने का नाम ले रहे है।
  • न ही उनपर प्रशाशन की कार्यवाही कोई डर है।
  • ऐसे में गरीबो की चिकित्सा व मरीजो की जान पर संकट के बादल छाए हुए है।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...