Breaking News

नमामि गंगे ने किया संस्कार के रूप में स्वच्छता का आवाह्न

वाराणसी। गंगा किनारे की स्वच्छता ठीक उसी प्रकार जरुरी है जिस प्रकार हम अपने घर और आंगन को साफ सुथरा रखते हैं। साफ सफाई को संस्कार के रूप में अपनाया जाना चाहिए। स्वच्छता रूपी संस्कार को ग्रहण कर हम कई जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैं। साफ सफाई के अभाव और प्रदूषण के चलते कोरोनावायरस, मलेरिया, वायरल और डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अधिकतर लोग प्लास्टिक का सामान गंगा और कहीं भी फेंक देते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

नमामि गंगे टीम ने शुक्रवार को संयोजक राजेश शुक्ला की अगुवाई में स्वच्छता रूपी इस अविरल प्रवाह को राजघाट सहित अन्य घाटों पर निरूपित किया। देवाधिदेव महादेव जो समस्त ब्रह्मांड को आरोग्य प्रदान करने वाले हैं उनकी स्तुति कर द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं गंगाष्टकम का पाठ कर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

नमामि गंगे रूपी सांस्कृतिक महायज्ञ में शामिल होने के लिए सभी नागरिक जनों से अपील की गई। काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, शिवम अग्रहरी, सत्यम जायसवाल, दिवाकर त्रिपाठी, मोनू मल्लाह, जैनुल अहमद, अमित यादव आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में मानसी साहू बनीं मिस खुन खुन जी

लखनऊ। आज प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के निर्देशन में खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ...