Breaking News

राज्य के तीन शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को मंजूरी, जाने राज्यों के नाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राज्य के तीन शहरों प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लागू करने को मंजूरी दे दी है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब इन तीनों शहरों में पुलिस कमिश्नर तैनात किए जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जनवरी 2020 में सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में #पुलिस_कमिश्नर_सिस्टम को लागू किया गया था। इसके बाद मार्च 2021 को कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी।

इस सिस्टम में डीएम के कई अधिकार पुलिस कमिश्नर को मिल जाते जिससे कई मामलों में पुलिस को डीएम के किसी आदेश का इंतजार नहीं करना पड़ता। इस सिस्टम के तहत पुलिस को किसी भी हालात में कानून व्यवस्था के जुड़े सभी फैसले लेने का अधिकार होता है।

About News Room lko

Check Also

सावन में रुद्राभिषेक से होती है 18 तरह के फल की प्राप्ति, सभी राशियों के लिए ये है पूजन विधि

वाराणसी:  सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका अर्थात सभी देवताओं की आत्मा में रुद्र (शंकर जी) ...