Breaking News

अवध विश्वविद्यालय में साइकिल रैली को कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में 10/65 कपंनी एनसीसी के कैडेटस द्वारा 1857 की क्रांति को जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल रैली निकाली गई।

अवध विश्वविद्यालय में नियमित साफ-सफाई को लेकर उपकुलसचिव ने किया औचक निरीक्षण

अवध विश्वविद्यालय में साइकिल रैली को कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इस रैली का आरंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली आवासीय परिसर के विवेकानंद प्रेक्षागृह से शुरू होकर नाका बाईपास तक चलाई गई। जिसमें लगभग 35 कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

अवध विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षा में 40952 परीक्षार्थियों के सापेक्ष में 980 परीक्षार्थी अनुुपस्थित रहे

कुलपति ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति की वीर गाथा जनज न तक पहुंचनी चाहिए जिससे भारतीय अपने पूर्वजों पर गर्व हो। कंपनी कमांडर कैप्टन प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने क्रांति में शामिल महान विभूतियों को याद किया और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

अवध विश्वविद्यालय में साइकिल रैली को कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इस कार्यक्रम में प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो नीलम पाठक, डॉ महेंद्र पाल सिंह, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ राकेश कुमार, डॉ शैलेंद्र वर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश कुमार पांडेय, सीनियर अंडर ऑफिसर प्रसिद्ध यादव, सुनैना यादव सहित अन्य कैडेट्स मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बने Harmony Park का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण ...