कांग्रेस के समय जिस तरह से Corruption को अंजाम दिया गया। वह किसी से भी छुपा नहीं है। वह चाहे अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला हो या अन्य घोटाले हो। अगस्ता वेस्टलैंड से भारत को 36 अरब रुपए के सौदे के तहत 12 हेलिकॉप्टर ख़रीदने थे। 2013 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल पर इतालवी चॉपर कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से कमीशन लेने के आरोप लगे। इतालवी कोर्ट में रखे गए 15 मार्च 2008 के एक नोट में इशारा किया गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया इस वीआईपी चॉपर ख़रीद के पीछे अहम भूमिका निभा रही थीं।
Corruption के फर्जी आरोप
कांग्रेस फर्जी भ्रष्टाचार के आरोपों को पहले भी भाजपा पर लगा चुकी है। इसके अंतर्गत कांग्रेस अब फिर नये फार्मूले का इस्तेमाल करके चुनाव जीतने के लिए फर्जी आरोप लगाने में जुटी है। लेकिन पीएम मोदी ने पहले ही कहा है कि कांग्रेस फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है। जिसे जनता को खुद समझना होगा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के इस आरोप को निराधार और फर्जी बताया है।
कांग्रेस, नेशनल हेराल्ड केस-2011
कांग्रेस के पैसे से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी 1938 में 3 अख़बार नेशनल हेरल्ड, नवजीवन और क़ौमी आवाज़ चलते थे। जो कि 1 अप्रैल 2008 को बंद हो गए। मार्च 2011 में सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी ने यंग इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी खोली, जिसमें दोनों की 38-38 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी को खड़ा करने का मकसद एजेएल पर मौजूद 90.21 करोड़ रुपए की देनदारियां उतारना था। इसके साथ कांग्रेस के लिए काम किया जाता था।
पार्टी ने हेरल्ड हाउस में एक करोड़ रुपया और लगाया जो कभी एजेएल के पास होता था। इस मामले में सोनिया और राहुल के ख़िलाफ़ सुब्रमण्यम स्वामी अदालत गए और संपत्ति के बेजा इस्तेमाल का केस दर्ज कराया था।
कांग्रेस घोटालों की लिस्ट
A — Ardarsh Scam
B — Bofors Scam
C — CWG Scam
D — Devas-Antrix Scam
E — Employee Guarantee Scheme Scam
F — Fodder scam, Food Security Bill Scam
G — Ghaziabad Provident Fund Scam
H — Harshad Mehta Stock Market scam, Hasan Ali Hawala Scam
I — IPL Scam
J — Junior Basic Trained Teachers’ Recruitment Scam
K — Ketan Parekh Stock Market Scam
L — LIC Housing Scam
M — Madhu Koda Scam
N — Non-banking Financial Companies Scam
O — Oriental Bank Scam
P — Punjab State Council of Education, Research and Training Scam
Q — Quest for Gold Scam
R — Ration Card Scam, Rafale Jet Fighter Procurement Scam
S — Satyam Scam, Fire Prone Submarine Scam
T — Telecom 2G Scam, Temple Collection Scam, Congress President Travel Budget Scam
U — UTI Scam, UBS Illegal Accounts Scam
V — Volkswagen Equity Scam, Vadra DLF Scam
W — West Bengal Telecom Scam, Westland Helicopter Scam