Breaking News

IPS अमिताभ ठाकुर ने पत्नी नूतन संग सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो, एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने उठाई FIR की मांग

लखनऊ निवासी समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने थाना गोमतीनगर को शिकायती पात्र भेजकर ठाकुर दंपत्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके विधिक कार्यवाही करने की मांग की हैl उन्होंने वर्तमान समय में नागरिक सुरक्षा निदेशालय जवाहर भवन लखनऊ में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर हिन्दू धर्म और धार्मिक आस्था पर प्रहार करने वाला 1 मिनट 53 सेकंड का अश्लील विडियो इन्टरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने का आरोप लगाया है।

आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी बताती हैं कि उनको पता चला कि नूतन ठाकुर और अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पर बीती 29 मई को एक अश्लील विडियो पोस्ट किया l इस विडियो को अमिताभ और नूतन दोनों ही ने खुद भी अश्लील भाषा वाला और सनातन धर्म विरोधी माना हैl बकौल उर्वशी इस विडियो में देश के प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थान इस्कोन तथा भारतीय ऋषि मुनियों एवं सनातन धर्म के लिए अत्यंत ही अश्लील अभद्र एवं निंदनीय शब्दों व भाषा का प्रयोग किया गया है, जिसे नूतन और अमिताभ दोनों ने ही अलग-अलग पोस्ट करके इस विडियो को प्रसारित किया है।

उर्वशी ने कहा कि प्रथम दृष्टया इन्टरनेट के माध्यम से अश्लीलता फैलाने के साथ-साथ हिन्दू धर्म के विश्वासों का साशय अपमान और धार्मिक आस्था पर घिनौना प्रहार करने वाला विडियो प्रसारित करने का आपराधिक कृत्य भी किये हैं, जो भारतीय दंड संहिता और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत किये गए गंभीर संज्ञेय आपराधिक श्रेणी के कृत्य है।

उर्वशी ने बताया कि उन्होंने नूतन और अमिताभ द्वारा अश्लील विडियो पोस्ट किये जाने के स्क्रीनशॉट्स के साथ थाना गोमतीनगर और लखनऊ पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है l उर्वशी ने अपनी शिकायत में यह भी मांग की है कि यदि अमिताभ और नूतन द्वारा प्रश्नगत पोस्ट्स को डिलीट किया जाता है तो मामले में साक्ष्य नष्ट करने की धारा भी जोड़ी जाए।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस के सर्वाधिक 169 छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में सफल, JEE एडवान्स में होंगे शामिल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ परीक्षा ...