Breaking News

National PG College, NSS Special Camp, नशे व नशेड़ियों से रहें दूर : Rohit Agarwal

लखनऊ। National PG College में Principal Professor Devendra Kumar Singh के निदेशन में चल रहे 7-day NSS Special Camp के पांचवें दिन का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना तथा पूजन के उपरांत लक्ष्य गीत (Lakshya Geet) से हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोहित अग्रवाल (Rohit Agarwal) प्रदेश अध्यक्ष व्यापार राष्ट्रीय लोकदल एवं बतौर विशिष्ट अतिथि शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष, मुर्तजा अली (Murtaza Ali) उपस्थित रहे।

सोमवार को पांचवे दिन का कार्यक्रम नशा मुक्ति और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा पर केंद्रित रहा l इस मौके पर हलीमा अजीम, अध्यक्ष महिला विग, शराब बंदी संघर्ष समिति ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि धूम्रपान और शराब की लत सबसे पहले मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, फिर शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती है और स्थिति लगातार बिगड़ती जाती है। हलीमा अजीम ने नशे से दूर रहने और ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी जो नशे के आदि होते हैं।

इसी क्रम में रोहित अग्रवाल ने शराब की लत के शारीरिक दुष्प्रभावों पर चर्चा की और चौधरी चरण सिंह की विचारधारा के बारे में बताया, जिन्होंने शराबबंदी का समर्थन किया था। तदोपरांत मुर्तज़ा अली ने जीवन को बचाने के लिए शराब से दूर रहने का संदेश दिया। समिति के सलाहकार पीसी कुरील ने भी छात्रों को किसी भी तरह के मद्यपान से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि अल्कोहल पीने से लिवर तथा शरीर के कई अंग खराब हो जाते हैं। इसलिए इससे दूरी बनाकर रहे ।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता भी हुई, जिसके विषय शराब और नशे की लत, मोबाइल और गेमिंग एडिक्शन, तथा बालिका शिक्षा पर आधारित थे l नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम नीरजा भनोट ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनको शराब बंदी संघर्ष समिति के द्वारा मोमेंटो तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया ।

Dr Ram Manohar Lohia National Law University: संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न

शिविर का समापन छात्र-छात्राओं द्वारा पूड़ी-सब्जी बनाकर सभी शिक्षकों, प्राचार्य और स्वयंसेवकों के साथ भोजन करने के साथ हुआ। इससे यह दिन ज्ञानवर्धक और यादगार बन गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पीके सिंह, डॉ अर्चना सिंह एवं डॉक्टर प्रणति मिश्रा, शिविर के कप्तान अनुष्का तिवारी तथा कार्तिकेय दीक्षित के मार्गदर्शन में हुआ।

About reporter

Check Also

Lucknow University: VC प्रो आलोक कुमार राय ने शिक्षा जगत में अंतःविषय अनुसंधान और सहयोग के महत्व को किया रेखांकित

लखनऊ। Lucknow Universityके कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (VC Prof Alok Kumar Rai) ने 3 ...