लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लखनऊ पश्चिम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा की गई।
प्राचीन भारतीय इतिहास की प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत की उपाध्यक्ष एवं प्राचार्य मंजुला उपाध्याय एवं छात्रा नेहा कुमारी ने स्वामीजी के जीवन, उपदेश एवं विवेकानंद जी के शिकागो धर्मसम्मेलन में दिए गए भाषण पर प्रकाश डाला।
प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस से आध्यात्मिक शिक्षा ली थी। वे समाज सुधारक, योगी और समाज के उद्धारकर्ता थे। स्वामी जी ने युवाओं को बड़े लक्ष्य बनाने और समाजसेवा करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया में फैलाया और उनका जीवन एक मिसाल के रूप में लोगों की प्रेरणा है। उनके जीवन में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा का बहुत महत्व था।
कार्यक्रम में खेलो भारत प्रमुख डॉ सीमा पांडेय, प्रोफेसर शर्मिता नंदी, डॉ ऐश्वर्या सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ ज्योत्सना, डॉ मनीषा बड़ौनिया, डॉ श्वेता उपाध्याय, डॉ अपर्णा राय, नीलम कुमारी, डॉ नेहा यादव, डॉ अंकिता पांडेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर स्टूडेंट फॉर सेवा सह संयोजक उपस्थित रहीं।