Breaking News

मोदी के नेतृत्व में राजग लड़ेगा चुनाव

राजग के नेताओं ने आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लडने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया है और कहा है कि भारत की प्रगति के लिए उनके ‘‘मजबूत’’ नेतृत्व की जरूरत है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि राजग के 33 सहयोगियों ने प्रस्ताव पारित कर मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की नीतियों की सराहना की और अपने आधार का विस्तार कर गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया।
यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रपति चुनाव पर भी कोई चर्चा हुई तो जेटली ने कहा, ‘‘यह एजेंडे में शामिल नहीं था।’’ इसी तरह के सवाल पर तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जब भी मुद्दे पर चर्चा होगी तो राजग के सहयोगी सामूहिक निर्णय करेंगे। जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि राजग के सभी घटकों ने मोदी सरकार के प्रदर्शन और खासकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘राजग के सहयोगियों ने साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव भी पारित किया ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में 2019 में दूसरी बार जीत दर्ज की जा सके।’’

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...