Breaking News

कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही अधिकारियों को पड़ेगी भारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन महाअभियान की शुरुआत की है। सरकार ने जून के महीने में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकार इस अभियान के प्रति बेहद गंभीर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश टीकाकरण अभियान में किसी तरह की लापरवाही अधिकारियों पर भारी पड़ेगी। सीएम योगी ने अफसरों को वैक्सीनेशन अभियान को और रफ्तार देने के निर्देश भी जारी किए हैं।


वैक्सीनेशन अभियान को लेकर योगी सरकार ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को और रफ्तार देने के निर्देश अफसरों को जारी किए हैं, ताकि तय समय पर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके। वैक्सीनेशन महाभियान के तहत पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

About Samar Saleel

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...