Breaking News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस : रेलयात्रा और चाय का नाता

उत्तर प्रदेश। भारतीय रेल और चाय का रिश्ता भी बहुत पुराना है। 1881 में बनी ‘इंडियन टी असोसिएशन’ ने भारत में चाय को प्रचलित करने के लिए रेल का ही सहारा लिया। पहले विश्व युद्ध के बाद बंगाल, पंजाब और उत्तर पश्चिम के स्टेशनों में मुफ़्त चाय पिलाने का चलन शुरू हुआ।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस : रेलयात्रा और चाय का नाता

जानकार बताते है, सन 1900 तक भारतीय लोगों को चाय का स्वाद नहीं लगा था, लेकिन बीसवीं सदी का अंत आते आते भारतीय लोग अपने देश में पैदा हुई 70 फ़ीसदी चाय खुद पीने लगे थे। उत्तरी भारत के रेलवे स्टेशनों में अभी भी यात्री की आँख खुलते ही पहली आवाज़ उसके कान में गूंजती है, ‘चाय गरम।’

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

मुरादाबाद और रामपुर के गांवों में शोर.. देखो ड्रोन आया, कई मोहल्लों में हंगामा, किसी को कुछ पता नहीं

रामपुर:  रामपुर जिले में ड्रोन का शोर थम नहीं रहा है। शहर से लेकर गांवों ...