Breaking News

पीएम मोदी ने अमेरिका में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में ‘कायरतापूर्ण’ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 15 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए। न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई।

‘भारत में घोर गरीबी अपने निम्नतम स्तर पर’, एसबीआई के अनुसार शहरी और ग्रामीण इलाकों में आया बड़ा बदलाव

आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था और वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी कोशिश में उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम न्यू ऑरलियंस में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। कामना है कि उन्हें इस त्रासदी से पार पाने की शक्ति मिले।’’

न्यू ऑरलियंस में ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ के पास हुए एक भयावह हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। आरोपी के पिकअप ट्रक पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। आरोपी टेक्सास राज्य का 42 वर्षीय पूर्व सैनिक है। तड़के तीन बजे के बाद हुई इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया, जिससे चहल पहल वाले फ्रेंच क्वार्टर में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरोपी की पहचान अमेरिकी नागरिक शमसुद्दीन जबर (42) के रूप में की गई है, जो पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया।

आरोपी के वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा

एफबीआई हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और उसका मानना है कि चालक ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार शाम कहा कि एफबीआई को घटना से संबंधित वीडियो मिले हैं जिसे चालक ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित है और वह लोगों का कत्लेआम करना चाहता है। जांच अधिकारियों को बाद में आरोपी के वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और वाहन के अंदर संभावित विस्फोटक उपकरण मिले, जिससे किसी आतंकवादी साजिश का संकेत मिलता है।

40 की उम्र के बाद महिलाओं में विटामिन की कमी होना आम, दिल को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये उपाय

गोलीबारी में दो अधिकारी घायल

न्यू ऑरलियंस की पुलिस अधीक्षक एनी किर्कपैट्रिक ने पुष्टि की कि पुलिस और आरोपी के बीच हुई गोलीबारी में दो अधिकारी घायल हुए हैं। किर्कपैट्रिक ने अगले महीने होने वाले ‘सुपर बाउल’ (अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग का वार्षिक चैंपियनशिप खेल) से पहले जारी मरम्मत के कारण सुरक्षा उपायों में अस्थायी परिवर्तन का जिक्र किया और कहा, ‘‘हमने पूरी सावधानी बरती थी, लेकिन आतंकवादियों ने इस कमी का फायदा उठाने का रास्ता ढूंढ लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ आतंकवादी कृत्य नहीं है। यह खौफनाक है।’’ इस हिंसा के कारण जश्न में डूबे ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ पर मातम पसर गया, जहां सिर्फ घायलों की चीख पुकार, खून से लथपथ शव और जान बचाने के लिए नाइटक्लबों एवं रेस्तराओं की ओर से भागते लोग दिखे। घटना के बाद बुधवार को सुपरडोम में होने वाले ‘सुपर बाउल’ को रद्द कर दिया गया।

About reporter

Check Also

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रचा, वो किया जो पहले कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ...