बछरावां/रायबरेली। स्थानीय थाना अंतर्गत अति संवेदनशील ग्राम थूलेंडी की ईदगाह में प्रशासनिक अमले के बीच 5 लोगों के द्वारा अलविदा की नमाज अदा की गई।ज्ञात हो कि गत दिवस नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि शानू खान की अध्यक्षता में की एक बैठक में निर्णय लिया गया था कि देश में फैली भयंकर महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइंस का पूर्णरूपेण सम्मान किया जाएगा।इस संदर्भ में जब ईदगाह से मौलवी हाफिज इफ्तिखार से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से वह थुलेंडी में मौजूद नहीं है।
उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण वह प्रतापगढ़ में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। 5 व्यक्तियों के द्वारा नमाज पढ़ने पर उन्होंने कहा कि आज अल्लाह की इबादत से ज्यादा उसके कायनात की हिफाजत जरूरी है पाक परवर दिगार हर जगह मौजूद है। उसकी इबादत के लिए मंदिर या मस्जिद की आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है देश को बचाने की और हर मुसलमान को चाहिए कि वह मौजूदा महामारी के लिए बताए गए आदेशों का अनुपालन करें। नमाज के समय थाना बछरावां व थुलेंडी चौकी के सिपाही तथा चौकी इंचार्ज व तहसील के अनेक अधिकारी एवं अग्निशमन दल मौजूद रहा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा