Breaking News

नई Hyundai Creta 2020 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, वैरिएंट्स और फीचर्स

Hyundai Motor India Limitedने भारत में अपनी ऑल-न्यू  2020 ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) सेकेंड जेनरेशन लॉन्च कर दी है। पहले Hyundai Creta कार 17 मार्च को लॉन्च होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस कार को एक दिन पहले लॉन्च किया गया। बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए इस कार को ग्राउंड इवेंट में लॉन्च ना कर ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया।

प्री-बुकिंग 2 मार्च को शुरु की थी

आपको बता दें कि ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने कार की प्री-बुकिंग 2 मार्च को शुरु की थी। प्री-बुकिंग के सिर्फ दस दिन के अंदर कार की 10 हजार बुकिंग हो चुकी है। आप ह्यूंदै क्रेटा को चुनिंदा डीलरशिप पर 5000 रुपये की टोकन मनी में बुक कर सकते है, जो रिफंडेबल है।

Hyundai Creta के वेरिएंट

कंपनी ने ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) को पांच वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। जिसमें पहला E (ई), दूसरा EX (ईएक्स), तीसरा S (एस), चौथा SX (एसएक्स) और  पांचवां SX(O), एसएक्स (ओ) उपलब्ध है।

माइलेज

ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला पेट्रोल 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। यह ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

कीमत

नई क्रेटा की कीमत भारत में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 17.20 लाख रुपये तय की गई है। वहीं भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार मारुती एस-क्रॉस, टाटा हैरियर और जीप कम्पास को कड़ी टक्कर देगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...