Breaking News

उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद के नवनियुक्त निदेशक ने संभाला कार्यभार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद के नवनियुक्त निदेशक इन्द्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने मंडी परिषद मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की।

आज विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे ट्रंप; जानें क्यों इस पर टिकी हैं सबकी निगाहें

उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद के नवनियुक्त निदेशक ने संभाला कार्यभार

इस अवसर पर निदेशक इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि राज्य मंडी परिषद की कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने विभाग की प्राथमिकताओं और लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना और मंडियों के संचालन को अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।

शिष्टाचार भेंट के दौरान, विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और विभाग के विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी। निदेशक ने कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से मंडी परिषद के कार्यों में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान मंडी परिषद के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

वे इमारत को गिरा सकते हैं, लेकिन इतिहास को मिटा नहीं सकते; इतिहास अपना बदला खुद लेता है

नई दिल्ली: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई ...