लालगंज-रायबरेली। निदा बानो हत्याकांड में लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना को कारित करने वाले ताज मोहम्मद उर्फ यामीन पुत्र रफीक अहमद का नाम प्रकाश में आया है। पुख्ता साक्ष्य व सबूत मिलते ही लालगंज कोतवाल मुकेश सिंह चौहान ने अपने साथी एसएसआई शिवशंकर गुप्ता,एसआई पंचम लाल,एसआई अजय यादव,एसआई डीआर कनौजिया,एसआई आरती सिंह,एचसीपी अब्दुल गफ्फार,सिपाही मुकेश कुमार, सप्ताह दत्त त्रिपाठी, विनोद कुमार, कुंवर सिंह ने मुल्जिमान ताज मोहम्मद को उसके गांव से ही पकड़कर घटना का अनावरण किया है।
निदा बानो हत्याकांड : फोरेंसिक रिपोर्ट से हुई पुष्टि
पुलिस की मानें तो ताज मोहम्मद ने निदा बानो की हत्या किये जाने की बात कबूल की है। जानकारी के मुताबिक जिस पत्थर से मृतका निदा बानो का सिर कुचला गया था,उस पत्थर पर लगे खून और ताज मोहम्मद के कपड़ों पर पाये गये खून के निशान लैब की जांच में एक समान पाये गये है।
जाँच में सामने आये है की पत्थर और कपड़ों पर लगा ब्लड एक ही ग्रुप का है। पुलिस ने फारेंसिक जांच की रिपोर्ट आते ही ताज मोहम्मद को हिरासत में लेने का कार्य किया है। बताते है कि ताज मोहम्मद ने इसके पूर्व भी पूरे गौरी गांव के बगल में स्थित रिसाली का पुरवा मे भी आपराधिक घटना कारित की थी। घटना करने के बाद वो नासिक भाग गया था जिसके बाद वह ईद पर लौटा था।आदतन अपराधी होने के चलते ताज मोहम्मद ने फिर से नाबालिग की हत्या कर अपने अपराधी होने का सबूत पेश कर दिया है।लालगंज थाने मे उसके खिलाफ 2012 मे भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
♦अन्य ख़बरें♦
1) तारों मे उलझकर युवक घायल
लालगंज-रायबरेली ।कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर गांव का एक युवक अजय कुमार पुत्र विनय कुमार बाइक से शाहपुर जा रहा था।तभी सडक किनारे खेतो को घेरने के लिये लगाये ब्लेड वाले तारो मे अनियंत्रित होकर जा गिरा जिससे उसको गम्भीर चोटें आयी है।लालगंज सरकारी अस्पताल मे जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
2) बाइक हुयी चोरी
लालगंज -रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुर निवासी सोनू की बाइक चोरी चली गयी है। सोनू ने बताया कि उसे बाइक डेढ माह पूर्व हुये विवाह मे मिली थी। बाइक से वो पूरे प्राण अपने खेत देखने गया था। सडक पर खडी करके वो खेतो की ओर गया,वापस आया तो मौके से बाइक नदारत मिली।चोरी गयी बाइक हांडा स्प्लेंडर है जिसका नंबर यूपी 33 एवाई 8905 है।
3) संदिग्ध परिस्थिति मे मौत
लालगंज- रायबरेली। रेलकोच कारखाने मे बतौर प्राइवेट नौकरी करने वाले कच्छी कन्याकुमारी तमिलनाडु राज्य के मोहनन सुकुमारन (54) पुत्र सुकुमारन की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गयी है। वो लालगंज नगर के बेहटा चौराहे पर अस्थायी तौर पर रहता था। साथी के राज सेखरन के द्वारा उसे लालगंज सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरकारी अस्पताल के द्वारा लालगंज पुलिस को मेमो भेजकर सूचना दी गयी है।