Breaking News

बाइक जुलूस निकालकर निषाद पार्टी ने दिखाई ताकत

गोरखपुर। चौरी चौरा के निषाद पार्टी के युवा नेता शक्ति जायसवाल के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया। निषाद पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

निषाद पार्टी के नेता शक्ति जायसवाल ने कहा कि चौरी चौरा विधानसभा में सर्व समाज को एकजुट करने के लिए यह बाइक रैली निकाली गई है यह संदेश है चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एकजुट करने के लिए और इसी रैली से सन्देश देने का कार्य भी किया गया।

रैली फुटहवा इनार से शुरू हो कर भोपा बाजार, बाल खुर्द, डुमरी खास, सोनबरसा, जगदीशपुर, कुसमी, भैंसहा, मोतीराम, झंगहा, बोहबार नई बाजार से होते हुए तरकुलहा मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में मुख्य रूप से विशाल जायसवाल, केशव पंकज, निखिल सिंह, देवेंद्र सिंह (लक्की), संजय निषाद, शिव निषाद, गोविन्द निषाद, रुपेश निषाद, सिकन्दर निषाद जागरूक निषाद, अजय गोंड, रोशन उपाध्याय, अमरनाथ निषाद, उदय चंद यादव, उपेंद्र जायसवाल, जीतेन्द्र पासवान, राजेश निषाद, मिंटू जायसवाल, त्रिपेश दुबे, अनिल सिंह, सुरेश सिंह, बंटी जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, जीतेन्द्र तिवारी, गुलशन उपाध्याय, मोहमद रेहान, टार्जन यादव, कन्हैया यादव, व अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवल

About Samar Saleel

Check Also

रेलवे पैंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ मंडल की मासिक बैठक संपन्न

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। रेलवे पैंशनर्स एसोसिएशन (Railway Pensioners Association) लखनऊ मंडल (Lucknow Division) की ...