Breaking News

चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने वाले को मिली जमानत

लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड रूपए रंगदारी मांगने के आरोपी संजय सिंह की जमानत हाईकोर्ट से हो गई है, उसे 17 जनवरी को जमानत देने का आदेश हाईकोर्ट ने किया, हालांकि अभी संजय सिंह शाहजहांपुर जिला कारागार में बंद है।

हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद जमानत दाखिल होगी और जमानतों का सत्यापन कराया जाएगा, उसके बाद ही संजय सिंह जेल से रिहा किया जाएगा। बता दें कि सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी पर संजय को लाया गया। हाईकोर्ट से जमानत का आदेश हो जाने के कारण संजय काफी प्रसन्न था, उसने अपनी खुशी को मीडिया कर्मियों से शेयर किया। बताया कि वह जल्दी जेल से बाहर आ जाएगा। संजय को अन्य केसों में आरोपियों के साथ सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। संजय काली जैकेट पहन कर आया हुआ था।

About Samar Saleel

Check Also

उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया आगरा के विकास संबंधी ज्ञापन

लखनऊ/आगरा,(दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) ने सोमवार को ...