देश के पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से टीचरों एवं परिजनों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ पर वार्तालाप की। ये पीएम मोदी का स्कूली छात्रों के साथ बातचीत का तीसरा संस्करण है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि फिर एक बार आपका ये दोस्त आप सबके बीच में है। सबसे पहले मैं आपको नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई मुझे कहे कि इतने कार्यक्रमों के बीच वो कौन सा कार्यक्रम है जो आपके दिल के सबसे करीब है, तो मैं कहूंगा वो कार्यक्रम है परीक्षा पे चर्चा। युवा मऩ़ क्या सोचता़ है, क्या करना चाहता है, ये सब मैं भली-भांति समझ़़ पाता हूं।
पीएम मोदी ने बताया कि जैसे आपके मां-बाप के मन में 10वीं, 12वीं को लेकर टेंशन रहती है, तो मुझे लगा आपके मां-बाप का भी बोझ मुझे हल्का करना चाहिए। मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं, तो मैंने समझा कि मैं भी सामूहिक रूप से ये जिम्मेदारी निभाऊं। उन्होंने बताया कि क्या कभी हमने सोचा है कि Mood off क्यों होता है? अपने कारण से या बाहर के किसी कारण से।