Breaking News

RBI : रेपो रेट व रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

RBI ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति के अनुसार भारत की वृद्धि दर सुधर रही है और उत्पादन का अंतर घट रहा है।

RBI के मौद्रिक नीति समिति ने की बैठक

आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल की अगुवाई में होने वाली समीक्षा बैठक पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई थीं। मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट को 6.0 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 5.75 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

एमपीसी में सरकार की ओर से नामित सदस्य चेतन घाटे, पामी दुआ, रवीन्द्र एच ढोलकिया तथा आरबीआई की ओर से गवर्नर उर्जित पटेल, मौद्रिक नीति प्रभारी डिप्टी गवर्नर विरल ए आचार्य और बैंक के कार्यकारी निदेशक मिशेल डी पात्रा शामिल हैं।

सस्ते लोन के लिए करना होगा इंतज़ार

मौद्रिक नीति समिति (MPC) की दो दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हुई थी। बैठक के नतीजे आने से पहले ही जानकारों ने भी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव नहीं होने की उम्मीद जताई थी। जानकारों के मुताबिक आरबीआई की तरफ से रेपो रेट को बरकरार रखने से देश की जनता को सस्ते लोन के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...