Breaking News

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G को खरीदने से पहले एक बार जरुर जान ले इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशंस

HMD Global ने अपने एंट्री लेवल सेगमेंट में दो नए फोन शामिल करते हुए Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन को लॉन्च किया है. ये दोनों ही फोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं और इसमें वायरलेस एफएम रेडियो की भी सुविधा मिलेगी.

नोकिया ने अभी तक इन फोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 110 4G की कीमत 39.90 यूरो यानी करीब 3600 रुपये और Nokia 105 4G की कीमत 34.90 यूरो यानी करीब 3100 रुपये हो सकती है.

इनमें इनबिल्ट एलईडी टॉर्च और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Nokia 110 4G में यूजर्स को रियर कैमरा मिलेगा जबकि Nokia 105 4G में यह सुविधा नदारद है.Nokia 110 4G फीचर फोन ब्लैक, येलो और एक्वा कलर्स में अवेलेबल है, वहीं Nokia 105 4G फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G में 1.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 120×160 पिक्सल है. इनमें म्यूजिक सपोर्ट के साथ FM रेडियो भी दिया गया है. इनमें 32 GB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं. नोकिया के इन दोनों फोन्स में एलईडी फ्लैश दिया गया है जो टॉर्च का काम करती है. इनमें 1020 mAh की बैटरी दी गई है जो कई दिन तक आपका काम चला सकती है.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...