Breaking News

लखनऊ मध्य- सपा की कोशिश है इस सीट को भाजपा से दोबारा जीतने की 

लखनऊ। विधान सभा सीट संख्या 174 लखनऊ मध्य की सीट पर भी चुनाव लडने के लिए भाजपा के सामने सपा और बसपा भी सीना ताने खडी हैं। हालाँकि, यह सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के विधायक ब्रजेश पाठक के कब्जे में है।

ब्रजेश पाठक पाठक 2017 में यहां से विजयी हुए और यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार में कानून मंत्री भी हैं। इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा को 5094 वोटों के मार्जिन से कडी टक्कर देकर उन्हें हराया था। वहीं चुनाव में बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर थी।

2012 में सपा ने जीत लिया मध्य लखनऊ
उनसे पहले 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रविदास मेहरोत्रा विधायक बने थे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश होगी कि वह इस सीट पर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखे।

सपा की कोशिश है इस सीट को दोबारा जीतने की 

वहीं सपा अपनी सीट पर कब्‍जा जमाने की कोश‍िश में है। 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 4 लाख 47 हजार 504 वोटर रजिस्टर्ड थे। हालांकि इस चुनाव में मतदाताओं की इस संख्या में इजाफा होने का अनुमान है।

 

 

About reporter

Check Also

‘एमसीडी को दिल्ली में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों को लागू करना होगा’, अदालत से मिली ‘सुप्रीम’ फटकार

नई दिल्ली:  देश की सर्वोच्च अदालन ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को कड़ी फटकार लगाई ...