Breaking News

कान में दिखा अदिति का खूबसूरत अंदाज, नाओमी और नताशा ने भी रेड कार्पेट पर दिखाया अपना स्वैग

दुनिया के प्रतिष्ठित समारोह में शामिल कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है। इस समारोह में लगातार सेलिब्रिटीज का पहुंचना जारी है। कई भारतीय सितारे भी इस समारोह में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसी क्रम में अब भारतीय अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची।

सिंपल और सुंदर लगीं अदिति
संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में अपनी गज गामिनी चाल से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अब 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने पहुंची हैं। अदिति फिल्म फोरी की स्क्रीनिंग के लिए कान की रेड कार्पेट पर पहुंचीं। इस दौरान अदिति राहुल मिश्रा और चोपर्ड ज्वेल्स के डिजाइन किए हुए शिमरी ऑम्ब्रे बॉडीकॉन गाउन में पहुंचीं। जिसे प्रियंका कपाड़िया बदानी ने स्टाइल किया था। अदिति ने गले में एक नेकलेस पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया। इस सिम्पल और सोबर लुक में अदिति काफी खूबसूरत लगीं।

बॉलगाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं नाओमी
ब्रिटिश फैशन मॉडल नाओमी कैंपबेल भी 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरीं।

ब्लैक आउटफिट में नाओमी काफी स्टनिंग लगीं। नाओमी ब्लैक कलर के हैवी बॉलगाउन में नजर आईं। खुले बालों वाले हेयरस्टाइल में नाओमी ने रेड कार्पेट पर अलग-अलग पोज भी दिए।

नताशा पूनावाला ने दिखाया अपना स्वैग
भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन अदार पूनावाला की पत्नी और मॉडल नताशा पूनावाला ने भी कान के रेड कार्पेट पर अपना स्वैग दिखाया।

About News Desk (P)

Check Also

उमराव जान ड्रामे में दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, दर्शक हुए भाव विभोर

लखनऊ। फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी (Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee) एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट ...