Breaking News

नाॅन टेक्निकल पापुलर कटेगरी (एन.टी.पी.सी.) के द्वितीय चरण की  परीक्षा को सम्पन्न

  • लेवल-06 के पदों के लिये देश के 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 केन्द्रों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित

  • लेवल-04 के पदों के लिये देश के 17 राज्यों के 56 शहरों में 89 केन्द्रों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित

  • कुल निर्धारित 1,80,882 अभ्यर्थियों में से 1,28,708 अभ्यर्थी सम्मिलित

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Wednesday, May 11, 2022

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा केन्द्रीय रोजगार सूचना सं. 01/2019 नाॅन टेक्निकल पापुलर कटेगरी (एन.टी.पी.सी.) के अन्तर्गत लेवल-06 के 7124 पदो हेतु द्वितीय चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 09 मई को तथा लेवल-04 के 161 पदों की परीक्षा 10 मई को सम्पन्न हुई। अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिये आधार को प्रथम बार प्रमाण बनाया गया।

नाॅन टेक्निकल पापुलर कटेगरी (एन.टी.पी.सी.) के द्वितीय चरण की  परीक्षा को सम्पन्न

द्वितीय चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा लेवल-06 के लिये 09 मई को 02 शिफ्टों में तथा 10 मई को लेवल-04 के लिये 01 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गयी। लेवल-06 के पदों के लिये देश के 25 राज्यों के 111 नगरों में 156 केन्द्रों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गयी। कुल 74 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। लेवल-04 के पदों के लिये देश के 17 राज्यों के 56 नगरों में 89 केन्द्रों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 60.5 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

कुल योग्य 1,80,882 अभ्यर्थियों में से 1,28,708 अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लिया। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलायी गयी थी। रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर द्वारा संचालित इस परीक्षा में कुल योग्य 7675 अभ्यर्थियों में से 5640 अभ्यर्थियों ने कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दी।

About reporter

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...