Breaking News

Nonfinanced teacher : ब्लॉक इकाई के गठन हेतु चुनाव

बछरावां(रायबरेली)। आज दिनाँक 13 मई को जीपीसीएल पब्लिक इन्टर कालेज, बछरावां में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक Nonfinanced teacher महासभा के ब्लॉक इकाई के गठन हेतु चुनाव पर्यवेक्षक, संगठन के जिलामंत्री श्री राम मनोहर पाण्डेय व चुनाव प्रभारी अरुण प्रताप सिंह चौहान जिला कोषाध्यक्ष की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

Nonfinanced teacher : सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

चुनाव पर्यवेक्षक श्री राम मनोहर पांडेय ने संगठन के उद्देश्य व निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए 12 बजे निर्वाचन का कार्य प्रारम्भ कराया, जिसमे वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष श्री अमित सिंह ने श्रीमती राम दुलारी तालुकेदारिया इन्टर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक सुमेर सिंह के नाम का प्रस्ताव ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु रखा जिसे सदन में उपस्थित सभी शिक्षकों ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया।

इसी क्रम में उत्कर्ष पब्लिक इन्टर कालेज के अनिरुद्ध द्विवेदी के नाम का प्रस्ताव उपाध्यक्ष पद हेतु महासचिव पद हेतु आदर्श इन्टर कालेज, राजामऊ से  अनुज द्विवेदी, जी0 पी0 सी0 एल0 इन्टर कालेज से संगठन मंत्री पद हेतु  आलोक कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पद हेतु समता इन्टर कालेज के सुधांशु मिश्रा व मीडिया प्रभारी पद हेतु बछरावां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अमित कुमार मिश्रा के नामो पर सर्वसम्मति से आये प्रस्ताव का सदन ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया। इस तरह ब्लॉक इकाई के सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया।
चुनाव पर्यवेक्षक राम मनोहर पांडेय व चुनाव प्रभारी अरुण प्रताप सिंह चौहान ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट की कि नवनिर्वाचित इकाई संगठन को मजबूती प्रदान कर एक नया आयाम स्थापित करेगी।

विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया

विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमेश कुमार व प्रधानाचार्य ने सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए वचन दिया कि शिक्षक व संगठन हित में विद्यालय परिवार सदैव उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर हर तरह का सहयोग करता रहेगा।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अहिबरन सिंह, सदर के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह पटेल, विजय सिंह, राजीव मिश्रा, लवपाल सिंह, अजय कुमार यादव, महिपति सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, जयपाल सिंह, उमेश कुमार, व मनीष कुमार सहित अनेको शिक्षक उपस्थित रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...