Breaking News

नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर द्वारा आयोजित हुआ नुक्कड़

शहीद नगर चौरी चौरा के नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर द्वारा कैच द रैन नामक कार्यक्रम के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जागरूक किया की हमे क्यों पानी को बचाना चाहिए।

नाटक में आकाश सौम्या कविता, बृंदा मुस्कान पायल अमरजीत अंशिका नवनीत एवम निखिल रहे। इन बच्चों ने इतना शानदार नाटक प्रस्तुत किया की सभी लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर की जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय रही। इस कार्यक्रम में कैच द रैनके पोस्टर को नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं ने लांच किया।

इस कार्यक्रम में राकेश पटेल राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र संगठन वसीम मजहर शशांक विनय इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंत में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन महामना युवा मंडल के अध्यक्ष सचिन गौरी वर्मा ने किया।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Aditya Jaiswal

Check Also

ताइक्वाण्डो में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने राज्य ...