लखनऊ। नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कृत सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस के छात्रदल ने आज विद्यालय की प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
उद्योग, हथकरघा और ग्रामोद्योग के लिए ऐतिहासिक बजट, नई योजनाओं से मिलेगा रोजगार- राकेश सचान
इस अवसर पर राज्यपाल ने सीएमएस (CMS) छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं विद्यालय के बैण्ड डायरेक्टर हरिपथ, बालम सिंह बिष्ट एवं सुनील सिंह रावत के योगदान का सराहा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सीएमएस छात्र प्रतिभा के धनी हैं। मैं सीएमएस शिक्षकों को भी बधाई देना चाहती हूँ जो भावी पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनमें जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता का विकास कर रहे हैं। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस छात्र दल को समय देने हेतु राज्यपाल महोदया का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश बजट : आर्थिक संवृद्धि, औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन के साथ कृषि पर विशेष फोकस
विदित हो कि सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की पाइप बैण्ड टीम ने नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर पूरे देश में लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता अभी हाल ही में 76वें गणतन्त्र दिवस समारोह के अन्तर्गत आयोजित हुई, जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस की पाइप बैण्ड टीम ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही अपनी रचनात्मकता, उच्च अनुशासन एवं राष्ट्रीय गौरव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आशीर्वाद प्राप्त करने वाले सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों में अथर्व मणि, अविरल सागर, अथर्व तिवारी, आयुष कुमार पाण्डेय, मनोमय तिवारी, पृथ्वी सिंह सत्या, अक्षत जायसवाल, द्वीप पाल, अथर्व परमार, अभिषेक पाण्डेय, यशार्थ विक्रम सिंह, युवराज प्रकाश वर्मा, निहाल कुमार, संस्कार सिंह, सक्षम उपाध्याय, नमनजीत सिंह, अंश प्रताप यादव, साहिल सिंह, आयुष वर्मा, वैभव सहगल, गनेश गुप्ता, कनिष्क गुप्ता, आरुष शुक्ला, अर्पण चटर्जी, ऐरिक शुक्ला, प्रख्यात दुबे, अंश कश्यप, नमन कुमार, मानस त्रिपाठी, देबांजन चक्रवर्ती एवं वंश राज द्विवेदी शामिल हैं।