Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक ने ऐशबाग, सीतापुर-बुढ़वल रेल प्रखण्डों पर किया संरक्षा निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने आज लखनऊ मण्डल के ऐशबाग-सीतापुर-बुढ़वल जं0 रेल प्रखण्डों के मध्य मण्डल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में स्टेशनों पर प्रदत्त यात्री सुविधा एवं संरक्षा संबंधी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक ने ऐशबाग जं0, सिधौली स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से सम्बंधित सरकुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, सफाई व्यवस्था, तथा खानपान स्टाल का निरीक्षण का विस्तृत निरीक्षण किया।

इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा सीतापुर स्टेशन पर सरकुलेटिंग एरिया, खानपान स्टाल, फुटओवर ब्रिज, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था तथा स्टेशन प्लेटफार्मो की सफाई व्यवस्था तथा स्टेशन पर हो रहे यात्री सुविधा उन्नयन कार्यो का निरीक्षण किया। संरक्षा के दृष्टिगत उन्होने उक्त रेल खण्डों पर पड़ने वाले स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, स्टेशन यार्ड, प्वाइंट एवं क्रासिंग तथा सीतापुर स्थित एकीकृत ’रनिंग रूम’ का निरीक्षण किया तथा ओएचई निरीक्षण यान द्वारा सीतापुर-सीतापुर सिटी के मध्य विण्डों टेªलिंग निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अगले चरण में मण्डल रेल प्रबन्धक ने बिसवां-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य हो रहे विद्युतीकृत दोहरीकरण रेलवे लाइन कार्य को देखा तथा बिसवां एवं बुढ़वल स्टेशन पहुंचने पर सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, खानपान स्टाल, फुट ओवर ब्रिज, आरक्षण कार्यालय व प्लेटफार्मो की सफाई व्यवस्था एवं ट्रैक्शन सब स्टेशन पर सरंक्षा उपकरणों के रख रखाव व कर्मचारी तत्परता की संरक्षा सम्बन्धी विस्तृत जांच की।

इस दौरान उन्होने रेल खण्ड के विभिन्न रेलवे फाटक एवं लेवल क्रासिंग का निरीक्षण किया तथा रेलपथ के रखरखाव तथा रेल संचालन में संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्टॉक, सिगनल और विद्युत से जुडे कार्याे को वरीयता पर किए जाने हेतु निर्देश दिया।

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-।।, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ऑपरेशन, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...