Breaking News

नॉर्थ कोरिया का लीडर किम जोंग उन क्‍या यूज कर रहा ‘बॉडी डबल’? इन दो तस्‍वीरों से उठे सवाल

उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग उन को लेकर ट्विटर पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. माना जा रहा है कि किम जोंग अपने हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर ट्विटर पर काफी पोस्ट की गई हैं. ट्विटर पर किए जा रहे दावों के मुताबिक 1 मई को प्योंगयांग के बाहरी इलाके में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन करने वाला शख्स किम जोंग का हमशक्ल था.

गौरतलब है कि किम जोंग उन की सेहत को लेकर उस समय सवाल उठने लगे थे जब उसने देश के एक अहम राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था. यह कार्यक्रम 15 अप्रैल को देश के संस्थापक और किम जोंग-उन के दादा के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था. जिसके बाद किम 1 मई को नजर आए. उत्तर कोरिया की स्टेट मीडिया ने इस मौके की तस्वीरें जारी की हैं.

लोगों ने ट्विटर पर किम की हालिया जारी की गई तस्वीरों और पुरानी फोटोज की तुलना की है और दावा किया है कि दोनों शख्स अलग-अलग हैं. दोनों तस्वीरों में किम के दांत और कान पर फोकस किया गया है. ऐसे ही दावे किम जोंग की बहन किम यो जोंग को लेकर भी किए गए हैं.

ब्रिटेन की पूर्व सांसद लुईस मेन्श भी इसी बात पर जोर दिया. उन्होंने किम जोंग की दो तस्वीरों को एक साथ पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘दोनों तस्वीरों में दांत और दूसरी चीजों का फर्क साफ पता चल रहा है. गौर से देखने पर आपको भी पता लग जाएगा’. उन्होंने आगे कहा कि हाल में सामने आया शख्स किम जोंग नहीं है लेकिन मैं इस बात पर बहस नहीं कर सकती.

ट्विटर पर किम जोंग की जिन दो तस्वीरों की तुलना की जा रही हैं उनमें दातों, नाक, झुर्रियों और कलाई पर डॉट के निशान का फर्क है. दोनों चेहरों की बनावट में भी अंतर है. आशंका जताई जा रही है की असली किम जोंगअभी भी किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और दुनिया को ‘सब कुछ ठीक है’ का भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने अपने हमशक्ल दुनिया के सामने पेश किया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...