- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, July 06, 2022
लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 05 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के बल सदस्यों को गाड़ी संख्या. 12557 ट्रेन से 15 वर्ष की एक लड़की संदिग्ध हालत में मिली।
पूछताछ के उपरान्त लडकी को चाईल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। गाड़ी सं. 15054 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा 16 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लडके को चाईल्ड लाइन, बलिया को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा के बल सदस्यों को छपरा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से 16 वर्ष की एक लड़की संदिग्ध हालत में मिली।
पूछताछ के उपरान्त लडकी को चाईल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया। 05 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोण्डा के बल सदस्यों एवं अपराध आसूचना शाखा, गोण्डा द्वारा संयुक्त निगरानी के क्रम में दुर्जनघाट बाजार, गोण्डा स्थित एक दूकान के संचालक को 02 अदद अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, आजमगढ़ के बल सदस्यों को गाड़ी सं. 12226 से एक लावारिस बैग बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, कासगंज के बल सदस्यों को गाड़ी सं. 05390 से यात्री का छूटा दो अदद लावारिस बैग बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी