Breaking News

भारतीय रेल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) की स्थापना का प्रथम चरण पूरा

लखनऊ। भारतीय रेल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) की स्थापना पहले चरण में 756 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है। कार्यदायी संस्था रेलटेल द्वारा इस कार्य को जनवरी, 2023 तक पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शेष स्टेशनों पर इस सुविधा का विस्तार चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा।

भारतीय रेल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) की स्थापना का प्रथम चरण पूरा

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का मानना है कि हमें रेलवे में नई तकनीक को तेजी से समाहित करने की आवश्यकता है जैसे कि रोलिंग स्टाॅक, निर्माण, सुरक्षा, साईबर सुरक्षा या ऐसी स्थितियों में यहां मानव इंटरफेस हो। रेल मंत्रालय द्वारा निर्भया फण्ड के तहत भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने हेतु वीडियो निगरानी प्रणाली स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की गयी है। इस प्रोजेक्ट में सबसे आधुनिक साॅफ्टवेयर व हार्डवेयर का प्रयोग किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के कुल 33 स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली (वी.एस.एस.) स्थापित किया जाना है, जिनमें इज्जतनगर मंडल के 11, लखनऊ मंडल के 09 एवं वाराणसी मंडल के 13 स्टेशन सम्मिलित है। अभी तक लखनऊ मण्डल के 03, इज्जतनगर मंडल के 02 एवं वाराणसी मण्डल के 06 कुल 11 स्टेशनों पर इस प्रणाली का प्रावधान किया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो निगरानी प्रणाली से आच्छादित होने वाले स्टेशनों में बरेली सिटी, फर्रूखाबाद, फतेहगढ़, हल्द्वानी, कन्नौज, कासगंज, काशीपुर, काठगोदाम, लालकुआं, पीलीभीत, रूद्रपुर सिटी स्टेशन प्रमुख हैं। लखनऊ मंडल में ऐशबाग, बादषाहनगर, बस्ती, गोण्डा स्टेशन पर VSS सिस्टम स्थापित हो चुका है। इसके अलावा कानपुर अनवरगंज, खलीलाबाद, लखीमपुर, मनकापुर, सीतापुर में वी.एस.एस स्थापित हो चुका है। वाराणसी मंडल के आजमगढ़, बलिया, बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, खोरासन रोड, मैरवा, बनारस, मऊ, सलेमपुर, सीवान, सुरेमनपुर में भी वी.एस.एस स्थापित हो चुका है।

VSS प्रणाली के अन्तर्गत प्रतीक्षालय, आरक्षण काउन्टर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश/निकास, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज तथा बुकिंग कार्यालय सहित महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल किया जायेगा। इस वी.एस.एस. प्रणाली में CCTV कैमरे ऑप्टिकल फाइबर केबल पर काम करेंगे और CCTV कैमरों की वीडियो फीडिंग न केवल स्थानीय आरपीएफ पोस्टों पर बल्कि मंडल और जोनल स्तर पर सेंट्रलाइज CCTV कंट्रोल रूम में भी प्रदर्शित की जाती है।

स्टेशनों पर लगे CCTV कैमरे और वीडियो फीड को इन 3 स्तरों पर मॉनिटर किया जाता है, ताकि रेलवे परिसरों की सुरक्षा में बढ़ोतरी सुनिश्चित हो सके। इस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनेबल वीडियो एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर और फेसियल रिकॉगनिशन सॉफ्टवेयर काम करता है, जिससे जाने-पहचाने अपराधियों का स्टेशन परिसरों में आने पर, उनका पता लगाने तथा उसका अलर्ट जारी करने में मदद मिलेगी। कैमरों, सर्वर, यूपीएस और स्विचों की मॉनिटरिंग के लिए नेटवर्क मेनेजमेंट सिस्टम (NMS) की व्यवस्था भी की गई है, जिसे किसी भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किसी भी वेब ब्राउजर के माध्यम से देखा जा सकता है।

इस प्रणाली के अन्तर्गत 04 प्रकार के आई.पी. कैमरे (डॉम टाइप, बुलेट टाइप, पैन टिल्ट जूम टाइप और अल्ट्रा एचडी-4के) स्थापित किए जा रहे हैं ताकि रेलवे परिसरों के भीतर अधिकतम कवरेज सुनिश्चित हो सके। इससे रेल सुरक्षा बल अधिकारियों को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक तरह की अतिरिक्त सहायता मिल सकेगी। सी.सी.टी.वी. कैमरों से मिलने वाली वीडियो फीड की रिकॉर्डिंग को प्लेबैक, पोस्ट इवेंट और जांच उद्देश्यों के लिये 30 दिनों के लिए स्टोर की जा सकेगी।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...