Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड में ‘प्रथम स्थान’ पर रही CMS की झाँकी ने दिया ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश

लखनऊ। ‘सर्वधर्म समभाव’ पर आधारित सिटी मोन्टेसरी स्कूल की अनूठी झाँकी ‘ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरू, चाहे कहो श्री राम, मालिक सबका एक है, अलग-अलग हैं नाम’ ने गणतन्त्र दिवस परेड में प्रथम स्थान अर्जित किया है।

प्रतियोगिता के पहले दिन आज देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों ने लहराया अपनी खेल प्रतिभा का परचम

सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु सभी छात्रों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने है। श्री शर्मा ने बताया कि गणतन्त्र दिवस परेड में प्रथम पुरष्कृत सीएमएस झाँकी ने ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश जनमानस को दिया।

इस झाँकी में धार्मिक एकता की भावना का प्रदर्शन करते हुए एक ही छत के नीचे मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा, बौद्ध विहार, बहाई मन्दिर आदि विभिन्न पूजा स्थल प्रदर्शित किये गये तथापि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 की भावना के अनुरूप विश्व एकता की अपील प्रस्तुत करने के साथ ही संत कबीर, महात्मा गांधी, विनोबा भावे, मदर टेरेसा एवं धर्म गुरू दलाईलामा की तस्वीरोें के साथ विश्व मानवता से प्रेम करने का संदेश प्रसारित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...